‘प्रभव 2023’ टेक फेस्ट समापन समारोह
इंफिनिटी मैनेजमेंट एंड इंजीनियरिंग कॉलेज सागर,ओजस्विनी नर्सिंग कॉलेज सागर,ओजस्विनी फार्मेसी कॉलेज सागर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित ‘प्रभव 2023’ टेक फेस्ट समापन समारोह का आयोजन किया गया।
दिनांक 20 सितंबर से 23 सितंबर तक चलने वाले इस प्रभब उत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें क्विज कंपटीशन,बॉक्स क्रिकेट,पोस्टर मेकिंग,पेपर प्रेजेंटेशन,मॉडल मेकिंग,नर्सिंग स्किल ओलिंपियाड,टेक्निकल रंगोली,ब्रशलैस पेंटिंग,मैनेजमेंट गेम्स,ओपन स्टेज कंपटीशन में छात्र सोलो सिंगिंग,सोलो डांस,ग्रुप डांस का प्रदर्शन किया।
प्रतिवर्ष ओजस्विनी ग्रुप संस्था के चेयरपर्सन डॉ.सुधा मलैया जी के जन्मदिवस को ‘प्रभव उत्सव’ के नाम से मनाता आया है, इसी तारतम्य में समस्त प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण एवं प्रशस्ति पत्र सभी छात्रों को दिए गए।
संस्था के वाईस चेयरमैन श्री दिलीप मलैया जी ने सभी छात्रों को बताया कि संस्था में आगे भी लगातार इस प्रकार के आयोजन जारी रहेंगे,जिससे छात्रों का सर्वागींण विकास हो।
इस अवसर पर सभी कॉलेज के प्राचार्य,समस्त विभाग अध्यक्ष शिक्षकगणों एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।।
.
.
.
Ojaswini Nursing college
University Road, Pathariya Jaat, Sagar (mp)
Mob. 9575304010, 9575304007, 9993051431
For more details: www.onccollege.in
Ojaswininsgsagar@gmail.com
ओजस्विनी नर्सिंग कॉलेज,
यूनिवर्सिटी रोड, पथरिया जाट, सागर (म.प्र)
मो. 9575304010, 9575304007, 9993051431