बी. फार्म. एवं डी. फार्म. विद्यार्थियों ने मोदी लैबोरेट्रीज का ओद्योगिक भ्रमण
ओजस्विनी फार्मेसी कॉलेज सागर के बी. फार्म. एवं डी. फार्म. विद्यार्थियों ने मोदी लैबोरेट्रीज, मकरोनिया, सागर का ओद्योगिक भ्रमण किया।।
मोदी लेबोरेटरीज फार्मेसी के क्षेत्र में आयुर्वेदिक दवाओं, हाइपर ऑइंटमेंट, हाइपर ऑयल आदि की आपूर्ति और व्यापार के लिए विशेष तौर से पुरे बुंदेलखंड में एक जानी जाती है एवं सूचीबद्ध दवा उत्पादों के अग्रणी विक्रेताओं में से एक है। विद्यार्थियों को भ्रमण के दौरान रॉ मटेरियल स्टोरेज, प्रोडक्शन एरिया, पैकेजिंग सेक्शन, फिनिश्ड प्रोडक्ट स्टोरेज सेक्शन एवं क्वालिटी कण्ट्रोल लेबोरेटरी सभी जगह पर विजिट कराया गया एवं सम्बंधित सेक्शन कि जानकारी विस्तार से उपलब्ध कराई गई। मोदी लेबोरेटरीज के प्रोप्रिएटर श्रीमती शिवानी मोदी एवं मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विकास मोदी जी ने विद्यार्थियों को फार्मा इंडस्ट्रीज को कैसे एक छोटे से स्तर से शुरू कर सकते है इस बारे में संयुक्त रूप से एक प्रेरणादायी एवं तकनिकी व्याख्यान भी दिया । इस प्रकार के ओद्योगिक भ्रमण को संस्था के विद्यार्थीयो द्वारा बहुत सराहा गया । संस्था के प्राचार्य डॉ.विकाश कुमार मिश्रा ने अंत में मोदी लेबोरेटरीज के प्रोप्रिएटर श्रीमती शिवानी मोदी, मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विकास मोदी जी एवं संस्था के प्रबंधन को धन्यवाद प्रेषित किया।
.
.
.
Ojaswini Pharmacy College Sagar
University Road, Pathariya Jaat, Sagar (mp)
Mob.- 8871060748, 7000606446, 9575304010
ओजस्विनी फ़ार्मेसी कॉलेज,सागर
यूनिवर्सिटी रोड, पथरिया जाट, सागर (म.प्र)
मो.- 8871060748, 7000606446, 9575304010

