आज दिनांक 30/09/ 2024 को संस्था की चेयरपर्सन डॉ सुधा मलैया जी के मार्गदर्शन में ओजस्विनी नर्सिंग कॉलेज, सागर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवको एवं छात्र/छात्राओं द्वारा प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस से महात्मा गांधी जयंती तक चलाया जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर की स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी (छात्रा इकाई) श्रीमति आकांक्षा लाल के मार्गदर्शन में स्वयंसेवकों ने गोद ग्राम पथरिया और आसपास के क्षेत्रों की साफ सफाई की। उन्होंने पानी की बोतलें, पॉलिथीन बैग और प्लास्टिक पैकेट जैसे प्लास्टिक कचरे को सावधानीपूर्वक एकत्र किया और उनका निपटान किया गया! कार्यक्रम अधिकारी (छात्रा इकाई) श्रीमति आकांक्षा लाल ने कहा कि एनएसएस स्वयंसेवकों ने इन प्रयासों को भविष्य में भी जारी रखने का संकल्प लिया और अपने दैनिक जीवन में प्लास्टिक के उपयोग को कम करने की भी शपथ ली। NSS स्वयंसेवकों एवं छात्र/छात्राओं के साथ महाविद्यालय के शिक्षक स्वच्छता ही सेवा 2024 पखवाड़ा कार्यक्रम में उपस्थिति रहे ।स्वच्छता केवल एक दिन का अभियान नहीं है, बल्कि इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। उन्होंने बताया कि यह अभियान समाज में स्वच्छता और हरियाली को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसे आगे भी निरंतर चलाने की आवश्यकता है।कार्यक्रम के सफल आयोजन पर संस्था की चेयरपर्सन डॉ सुधा मलैया जी, वाइस चेयरमैन श्री दिलीप मलैया जी, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्रीमती रति मलैया जी एवं प्राचार्या डॉ . अनु फ़ौजदार जी ने शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी शिक्षकों श्री अनुपम शर्मा, श्री अनवर क़ुरैशी, कु.शैरन , कु. नेहा विश्वकर्मा एवं सभी स्वयं सेवकों का भरपूर समर्थन रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Admission Open