Loading Events

« All Events

  • This event has passed.

रा.से.यो.

1st April 2022 @ 8:00 am - 5:00 pm

इनफिनिटी मैनेजमेन्ट एण्ड इंजीनियरिंग कॉलेज एवं ओजस्विनी नर्सिंग कॉलेज मे आयोजित महाराजा छत्र साल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के रा.से.यो. ओपन यूनिट का सात दिवसीय विशेष शिविर जिसका समापन सत्र 31 मार्च को हुआ । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त डॉ घनश्याम भारती जी जिला संगठन राष्ट्रीय सेवा योजना, डॉ राजीव सक्सेना जी डायरेक्टर इंफिनिटी मैनेजमेंट एंड इंजीनियरिंग कॉलेज, डॉ अनू फौजदार जी प्राचार्य ओजस्विनी नर्सिंग कॉलेज सागर, डॉक्टर मोहम्मद अशफाक सिद्दीकी जी डिपार्टमेंट हेड इंफिनिटी मैनेजमेंट एंड इंजीनियरिंग कॉलेज, मौजूद रहे।
मंच संचालन स्वयंसेविका आकृति तिवारी जी एवं निकिता मिश्रा जी ने किया। कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत राष्ट्रीय सेवा योजना परंपरा अनुसार तिलक एवं बेच के साथ किया गया।
शिविर में निस्वार्थ भाव से भागीदारी दे रहे सभी स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त स्वयंसेवकों को मेडल दिया गया। स्वयंसेवक शुभम धानक एवं स्वयंसेविका विभा साहू को बेस्ट वॉलिंटियर ऑफ द कैंप का पुरस्कार प्राप्त हुआ। साथ ही बेस्ट वॉलिंटियर ऑफ द ईयर का पुरस्कार स्वयंसेवक – अमित चौरसिया जी को प्राप्त हुआ जो कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र रहे।
मुख्य अतिथि डॉ घनश्याम भारती जी ने स्वयंसेवकों एवं छात्रों को भारत के निर्माण एवं उज्जवल भविष्य का मार्गदर्शन देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया। राष्ट्रीय सेवा योजना ओपन यूनिट कार्यक्रम अधिकारी अब्दुल तबरेज मंसूरी जी के नेतृत्व में समापन सत्र के पश्चात सभी स्वयंसेवक विदाई के क्षण नम आंखों में दिखाई दिए।

 

.

.

.

.

Ojaswini Nursing college
University Road, Pathariya Jaat, Sagar (mp)
Mob. 9575304010, 9575304007, 9993051431

For more details: www.onccollege.in
Ojaswininsgsagar@gmail.com

ओजस्विनी नर्सिंग कॉलेज,
यूनिवर्सिटी रोड, पथरिया जाट, सागर (म.प्र)
मो. 9575304010, 9575304007, 9993051431

#ojaswini #bestnursingcollege #bethebest #sagarfirstchoice #placement #jobs #jobopportunity #internationalplacement #interview #sagar #bestcollege
#learningbydoing #handsonlearning #doandlearn #SkillingIndia #skills

See less

Details

Date:
1st April 2022
Time:
8:00 am - 5:00 pm
Admission Open 2023-24