Loading Events

« All Events

  • This event has passed.

Free Medical Camp

29th July 2022

ओजस्विनी अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया इस दौरान भारी संख्या में लोगों ने नेत्र शिविर में अपनी आँखों का परीक्षण कराया शिविर का शुभारंभ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मीनाक्षी शर्मा मिश्रा (नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं सर्जन), डॉ. अरुण शराफ जी (अस्थि रोग विशेषज्ञ), संस्था के उपाध्यक्ष श्री दिलीप मलैया, प्राचार्या अनु फौजदार एवं समस्त स्टाफ की उपस्थिति में किया गया शिविर में पहुँच कर ग्रामीणों ने अपनी आँखों से संबंधित जांच जैसे आँखों का लाल होना, आँखों से पानी गिरना, आँखों से कम दिखाई देना, मोतियाबिन्द, काला मोतियाबिन्द, अन्य रोग आदि एवं चश्मे के नंबर दिए गए। शिविर का संचालन व संयोजन श्रीमती आकांक्षा लाल (शिविर प्रमुख) द्वारा किया गया शिविर में विशेष योगदान श्री बीनेश पटेल, श्री रविशंकर अहिरवार एवं कु. देवा कुर्मी का रहा।

Details

Date:
29th July 2022
Admission Open