विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जनजागरण रैली का आयोजन

सागर के ग्राम पथरिया में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर ओजस्विनी नर्सिंग कॉलेज के सौजन्य से जनजागरण रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में एड्स के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले पोस्टर व तख्तियां के साथ छात्र छात्राओं ने स्लोगन कहें और ग्रामवासियों को जागरूक किया। कार्यक्रम में कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ.अनु फौजदार जी ने विश्व एड्स दिवस के महत्व को बताते हुए कहा कि ये दिवस हमें याद दिलाता है कि एड्स एक ऐसी बीमारी है जो समाज में हर किसी को प्रभावित कर सकती है। विश्व एड्स दिवस पर WHO की थीम “Let Communities Lead” से हम सभी अपने स्तर पर एचआईवी/एड्स के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मदद करने के साथ साथ एड्स से प्रभावित लोगों को समर्थन करने में भूमिका निभा सकते हैं। साथ मिलकर, हम एड्स को समाप्त कर सकते हैं और एक ऐसी दुनिया बना सकते हैं जहां हर किसी को जीने का समान अवसर मिले। समाज को भी पीड़ितों के प्रति सकारात्मक भाव रखना चाहिए क्यूंकि ये बीमारी छूने से या साथ उठने बैठने से नही फैलती है। कार्यक्रम में कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी और शिक्षिका आकांक्षा लाल जी ने जनजागरूकता रैली में कहा कि एड्स एक घातक बीमारी है और जानकारी ही इसका इलाज है। इसके बारे में हर व्यक्ति को जागरूक होना आवश्यक है। जानकारी से हम इसके प्रसार को रोक पाएंगे और समाज को सुरक्षित कर पाएंगे। जो व्यक्ति यदि इससे पीड़ित भी हैं उन्हें इसे छिपाना नही चाहिए बल्कि संपूर्ण इलाज लेना चाहिए, जिससे वो अपना जीवन सरलतापूर्वक जी पाएं क्योंकि इसकी दवाएं बहुत उन्नत स्तर की आ चुकी हैं जो आपके जीवन को आसान बनाने में मदद करतीं हैं और इसकी सहायता से आप अपनी संपूर्ण आयु को पा सकतें हैं। कार्यक्रम में कॉलेज के विद्यार्थियों के अलावा शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी भागीदारी की और एड्स के बचाव में अपनी जिम्मेदारी के संकल्प का संदेश दिया। ग्रामवासियों द्वारा भी उत्सुकतापूर्वक जानकारियों को सुना एवं अपनी जिज्ञासाओं का भी उत्तर पाया गया।

No alternative text description for this image

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Admission Open 2023-24