Loading Events

« All Events

  • This event has passed.

मरीजों के इलाज में नर्सिंग स्टाफ का योगदान अहम

18th July 2022

सागर। ओजस्विनी नर्सिंग कालेज सागर में नेशनल कॉफ्रेंस का आयोजन किया गया। थीम द नर्सिंग प्रोसेस, कोर एस्पेक्ट फोर इनहेंस्ड पेसेंट केयर रही। इस कॉफ्रेंस के माध्यम से उपस्थित सभी विद्यार्थियों को स्वास्थ्य देखभाल में नर्सिंग प्रोसेस के महत्व को विस्तार पूर्वक बताया गया। इस कार्यक्रम में ओजस्विनी नर्सिंग कॉलेज के अलावा बुंदेलखंड मेडीकल कॉलेज, सागर, जबलपुर, भोपाल इंदौर व दमोह के नर्सिंग महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत रहे। संस्था की सीईओ डॉ. सुधा मलैया, वाइस चेयरपर्सन दिलीप मलैया, मैनेजिंग डायरेक्टर रति मलैया, मुख्य वक्ता डॉ. एलिजाबेथ विक्टर रोड्रिक्स संहित अन्य मौजूद रहे। कार्यक्रम अनु फौजदार, नसीर उद्दीन, आकांक्षा लाल, रिसर्च पेपर प्रजेंटेशन अनुपम शर्मा, अरूण कुर्मार देशमुख, भुमानीदीन, प्रियंका कुमार, बीनेश पटैल, ममता, गेब्रिएला आदि उपस्थित रहे।

Details

Date:
18th July 2022
Admission Open